नई दिल्ली। मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्राइवेट लिमिटेड (एमडीएफवीपीएल), जो कि सफल नाम से आउटलेट का परिचालन करती है, ने आज वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच और नि:शुल्क होम डिलिवरी जैसी सेवाएं शुरू की हैं।
एमडीएफवीपीएल राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और शहर में वर्तमान में नौ 'सफल' आउटलेट चलाती है। नि:शुल्क होम डिलिवरी के लिए कोई न्यूनतम खरीदारी की सीमा नहीं है और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा खरीदा गया सामान 2 घंटे में उनके पास पहुंच जाएगा, बशर्ते वह आउटलेट के दो से तीन किलोमीटर के दायरे में रहते हों।
सेवा शुरू करने के मौके पर एनडीडीबी के चेयरमैन दिलीप रथ ने कहा कि ग्राहकों का ख्याल रखना और किसानों का लाभ सफल के व्यापार प्रस्ताव का महत्वपूर्ण अंग है।
नि:शुल्क होम डिलीवरी के अलावा सफल ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच जैसे बीएमडी, बीएमआई, ब्लड प्रेशन और डायबिटीज आदि की भी सुविधा शुरू की है।
Latest Business News