नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को अपने टॉप मैनेजमेंट में बड़े बदलाव की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट के मौजूदा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सचिन बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह सह-संस्थापक बिन्नी बंसल को कंपनी का नया सीईओ बनाया गया है। फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि सचिन बंसल आगे भी फ्लिपकार्ट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे और वे फ्लिपकार्ट को रणनीतिक निर्देशन उपलब्ध कराएंगे तथा सीनियर लीडरशिप टीम को प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा वह कंपनी के लिए नए इन्वेस्टमेंट संभावनाओं को भी तलाशेंगे।
बयान में कहा गया है कि बिन्नी बंसल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में अब वह कंपनी के ऑपरेशन और फ्लिपकार्ट के ओवरऑल प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होंगे। सभी बिजनेस सेगमेंट जेसे कॉमर्स, ई-कार्ट और मिंत्रा अब से बिन्नी को रिपोर्ट करेंगे। ह्यूमन रिसोर्सेस, फाइनेंस, लीगल, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस और कॉरपोरेट डेवलपमेंट भी अब से बिन्नी को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा बिन्नी अब फ्लिपकार्ट के सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक बिजनेस के लिए भी जिम्मेदार होंगे।
वर्तमान में बिन्नी फ्लिपकार्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी निभा रहे थे और वे कंपनी के प्रमुख सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक बिजनेस के लिए जिम्मेदार थे। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद बिन्नी ने कहा कि आज हम एम-कॉमर्स मार्केट में 60 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी, 5 करोड़ कस्टमर्स और स्मार्टफोन और फैशन में सबसे आगे होने के साथ ही लीडरशिप पॉजिशन पर हैं। आगे का सफर ज्यादा उत्साजनक और चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि हम वर्ल्ड क्लास कस्टमर एक्सपीरियंस देते रहने के साथ-साथ हमारे सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर को व्यापक बनाने, मोबाइल कॉमर्स और टेक्नोलॉजी में इनोवेशन को बनाने का काम लगातार करते रहेंगे।
Latest Business News