मॉस्को। रूस के सबसे बड़े बैंक सबेरबैंक ने यूक्रेन से अपना कारोबार समेटने की घोषणा की है। बैंक ने मंगलवार कहा कि उसने अपनी यूक्रेन डिवीजन को बेच दिया है। मॉस्को के क्रिमिया को अपने कब्जे में लेने के बाद से यहां बैंक के लिए कारोबार करना काफी जटिल हो गया था।
सबेर बैंक ने जारी एक वक्तव्य में कहा कि उसने लातविया के नार्विक बैंक और बेलारूस के एक निजी कंपनी के साथ सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। सबेर बैंक में रूसी सरकार की नियंत्रक हिस्सेदारी है।
वक्तव्य में कहा गया है, सौदा वर्ष 2017 की पहली छमाही में पूरा होने की उम्मीद है। बैंक के समक्ष 2014 से ही कई तरह की समस्यायें खड़ी हो रहीं थी जब मास्को ने क्रिमिया को अपने कब्जे में ले लिया। रूस समर्थक अलगाववादियों ने पूर्वी यूक्रेन के हिस्सों में आजादी की घोषणा कर दी। इससे वहां संघर्ष की स्थिति पैदा हो गया जिसमें हजारों लोग मारे गए।
इस स्थिति में यूक्रेन में सबेरबैंक को रूस की मौजूदगी के तौर पर बुरी नजर से देखा जाता रहा। यही वजह रही कि पिछले तीन साल के दौरान बैंक में काफी लूटपाट और जोर जबर्दस्ती होती रही।
Latest Business News