मुंबई। शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बैंकों और आयातकों की लगातार डॉलर मांग के कारण लगातार दूसरे दिन अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपए में गिरावट आई। रुपया 17 पैसे की गिरावट दर्शाता हुए करीब 67.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की निकासी के कारण भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई। स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी किए गए प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार कल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 537.46 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 67.40 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला जो कल 67.31 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान 67.35 से 67.55 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में यह 17 पैसे अथवा 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी सत्रों में रुपए में 40 पैसे अथवा 0.60 प्रतिशत की गिरावट आई है। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 54.14 अंक (0.20 प्रतिशत) की गिरावट दर्शाता हुए 26,812.78 अंक पर बंद हुआ। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट रही।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दो दिन की तेजी के बाद आज 54.14 अंक टूटकर 26,812.78 अंक पर बंद हुआ। ब्रिटेन में जनमत संग्रह से पहले सतर्कता के बीच विदेशी कोषों की निकासी तथा हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट रही। हालांकि, स्माल कैप और मिड कैप सूचकांक में तेजी रही। जहां स्माल कैप 0.36 फीसदी मजबूत हुआ वहीं मिड कैप 0.12 फीसदी मजबूत हुआ।
यह भी पढ़ें- Bad Impact: रुपए पर दिखा राजन के बयान का असर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 61 पैसे हुआ कमजोर
Latest Business News