A
Hindi News पैसा बिज़नेस कच्चे तेल में नरमी से रुपए में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती के साथ 71.10 पर हुआ बंद

कच्चे तेल में नरमी से रुपए में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती के साथ 71.10 पर हुआ बंद

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में निर्यातकों की डॉलर की बिकवाली से सोमवार को रुपया मजबूती के साथ 70.99 प्रति डॉलर पर खुला।

Rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE Rupee

मुंबई। अन्य उभरते बाजारों की मुद्राओं में तेजी के रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बीच निर्यातकों की डॉलर की बिकवाली बढ़ने से सोमवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे की तेजी के साथ 71.10 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा विदेशी फंड्स के निवेश बढ़ाने से भी रुपए को समर्थन मिला। हालांकि घरेलू शेयर बाजार में गिरावट ने रुपए की तेजी को सीमित कर दिया।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में निर्यातकों की डॉलर की बिकवाली से सोमवार को रुपया मजबूती के साथ 70.99 प्रति डॉलर पर खुला। लेकिन बाद में रुपए का यह लाभ कुछ कम हो गया। अंत में रुपया अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले सात पैसे की तेजी के साथ 71.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 10 पैसा कमजोर होकर प्रति डॉलर 71.17 रुपए पर बंद हुई थी। बंबई शेयर सूचकांक आज 368 अंक की गिरावट के साथ 35,656.70 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार से 223.44 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 92.32 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.1340 और रुपए/यूरो के लिए 81.1482 तय की। वहीं रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 93.8224 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 65.05 संदर्भ दर तय की। 

Latest Business News