मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच राजधानी के विदेशीमु्द्रा विनिमय बाजार में बुधवार को भारतीय रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 71.24 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, तेल आयातक कंपनियों की डॉलर मांग तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख से रुपए की धारणा प्रभावित हुई है।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को 71.08 रुपए प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ खुला तथा कारोबार के दौरान 71.27 रुपए पर खुला और आगे कारोबार के दौरान 71.49 के निम्न स्तर से 70.94 रुपए के उच्च स्तर के दायरे में घूमने के बाद अंत में 17 पैसे की गिरावट दर्शाता हुआ प्रति डॉलर 71.24 पर बंद हुआ।
मंगलवार को रुपया 10 पैसे की हानि के साथ 71.07 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। पूंजी बाजार में विदेशी निवेशक शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने बुधवार को 423 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।
ब्रेंट क्रूड फ्यूचर का भाव 1.17 प्रतिशत बढ़कर 65.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने डॉलर के विरुद्ध रुपए की संदर्भ दर 71.1663 और यूरो के विरुद्ध 80.9668 तय की थी। ब्रिटिश पौंड के विरुद्ध रुपए की संदर्भ दर 94.2152 और 100 जापानी येन के विरुद्ध 64.38 तय की गई।
Latest Business News