A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया 67.95 पर स्थिर

डॉलर के मुकाबले रुपया 67.95 पर स्थिर

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ को छोड़ने को लेकर उपजी चिंता के बीच अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 67.95 रुपए प्रति डॉलर पर एक पैसे की मजबूती में बंद हुआ।

ब्रेक्जिट का असर हुआ कम, डॉलर के मुकाबले रुपया 67.95 पर स्थिर- India TV Paisa ब्रेक्जिट का असर हुआ कम, डॉलर के मुकाबले रुपया 67.95 पर स्थिर

मुंबई। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ को छोड़ने को लेकर बढ़ी चिंता के बीच डॉलर की मांग और बिकवाली के झोकों से शेयर बाजार के रूख के अनुरूप अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 67.95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 68 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला जो शुक्रवार को 67.96 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विदेशों में डॉलर में तेजी के कारण बैंकों और आयातकों की आरंभिक डॉलर मांग से कारोबार के दौरान यह 68.08 रुपए प्रति डॉलर तक गिर गया। बाद में यह 67.81 रुपए प्रति डॉलर तक सुधरने के बाद अंत में 67.95 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यूरो जोन से ब्रिटेन के बाहर होने का रुपए पर असर हुआ जरूर है लेकिन बाकी देशों को मुकाबले काफी कम है। वहीं राजनीतिक अनिश्चितता के बीच पाउंड डॉलर के मुकाबले लगभग 31 साल के निचले स्तर पर आ गया। ग्रीनविच मानक समय के अनुसार भारतीय समयानुसार अपराह्न 3.25 बजे पाउंड स्टर्लिंग की बिनियम दर कमजोर पड़कर 1.3222 डॉलर पर आ गई थी। यह सितंबर, 1985 के बाद पौंड की न्यूनमतम दर है।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 5.25 अंक अथवा 0.02 फीसदी की तेजी दर्शाता 26,402.96 अंक पर बंद हुआ। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिए संदर्भ दर 67.90 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रुपए के लिये 74.8801 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रपये में तेजी आई जबकि जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट रही।

यह भी पढ़ें- Bad Impact: रुपए पर दिखा राजन के बयान का असर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 61 पैसे हुआ कमजोर

यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक जल्‍द जारी करेगा 20 रुपए का नया नोट, जानिए क्‍या होगा नया बदलाव

Latest Business News