रुपया मजबूत होकर 3 माह के उच्च स्तर पर पहुंचा, डॉलर के मुकाबले हुआ 69.92
सुबह 10.03 बजे रुपया 69.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पोवेल द्वारा केंद्रीय बैंक की बेंचमार्क ब्याज दरों के न्यूट्रल लेवल पर पहुंच जाने का संकेत देने के बाद गुरुवार को रुपए में भारी तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 50 पैसे उछलकर 70 के करीब पहुंच गया। प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपए में यह तेजी आई है।
सुबह 12.23 बजे रुपया 69.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस साल अगस्त के बाद पहली बार रुपए ने 70 के स्तर को तोड़ा है। निर्यातकों और बैंकों की निरंतर बिकवाली के कारण गुरुवार को रुपया 70.15 पर खुला जो बाद में और मजबूत होते हुए 70.05 पर पहुंच गया। पोवेल के बयान के बाद अमेरिकी डॉलर कमजोर पड़ गया और इससे घरेलू मुद्रा को बल मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय पर रुपया आज मजबूती के साथ 70.15 पर खुला और बाद में यह 69.95 तक पहुंच गया। बुधवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 70.62 पर बंद हुआ था। कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे जाने से भी घरेलू इक्विटी मार्केट में रिकवरी आई है।
मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी निवेश प्रवाह में तेजी और कच्चे तेल के नरम पड़ने से रुपए को समर्थन मिल रहा है। बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 961.26 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।