A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 24 पैसे बढ़कर दो हफ्ते की ऊंचाई 71.50 पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 24 पैसे बढ़कर दो हफ्ते की ऊंचाई 71.50 पर पहुंचा

विदेशी निवेशकों का भारतीय पूंजी बाजार की तरफ रुझान जारी है।

Rupee spurts to over 2-week high of 71.50 against US dollar- India TV Paisa Image Source : RUPEE Rupee spurts to over 2-week high of 71.50 against US dollar

नई दिल्‍ली। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर विराम लगने की उम्मीद बढ़ने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से मंगलवार को भारतीय रुपया 24 पैसे की जोरदार वृद्धि के साथ 71.50 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 71.67 रुपए प्रति डॉलर  पर मजबूत खुला। सत्र के दौरान यह 71.49 से 71.68 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में रहा और अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 71.50 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों का भारतीय पूंजी बाजार की तरफ रुझान जारी है। शेयर बाजार के सोमवार को जारी अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 960.90 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया।

उधर, डॉलर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत घटकर 98.31 अंक रह गया। यह सूचकांक विभिन्न देशों के छह मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को दर्शाता है। इस बीच, 10 साल के सरकारी बांड पर प्रतिफल सोमवार को 6.48 प्रतिशत पर रहा।

Latest Business News