मुंबई। रुपया तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए मंगलावर को डॉलर के मुकाबले 37 पैसे मजबूत हुआ। एशियाई मुद्राओं के मजबूत होने तथा प्रतिभूति बाजार में विदेशी कोषों के सतत निवेश से विदेशी विनिमय बाजार में तेजी आई, जिसकी वजह से भारतीय रुपया 69.30 रुपए प्रति डॉलर पर बंद होने में कामयाब रहा।
अंतरबैंक मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 69.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 69.73 से 69.21 रुपए के दायरे में रहने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे मजबूत होकर प्रति डॉलर 69.30 पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 44 पैसे गिरकर प्रति डॉलर 69.67 रुपए पर बंद हुआ था।
ब्रेंट क्रूड फ्यूचर लगभर स्थिर होकर 71.09 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 1212.35 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 238.69 अंक या 0.62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38,939.22 अंक पर बंद हुआ।
फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 69.5397, रुपए/यूरो के लिए 78.3124, रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 90.9538 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 62.45 तय की।
Latest Business News