और कमजोर हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले 2019 में पहली बार 71 रुपए के नीचे हुआ बंद
विगत तीन कारोबारी सत्रों में रुपए में कुल 64 पैसे की गिरावट आ चुकी है।
मुंबई। कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और डॉलर मजबूत होने के बीच रुपए की विनिमय दर मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ एक माह के निम्न स्तर 71.05 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई। 2019 में पहली बार रुपए ने 71 का स्तर पार किया है।
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया 70.79 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और आगे कारोबार के दौरान यह 71.15 रुपए के निचले स्तर को छू गया। लेकिन बाद में रुपए में कुछ मजबूती आई और अंतत: यह अपने पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट प्रदर्शित करता हुआ 71.05 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
रुपए में यह लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई है। सोमवार को रुपया 43 पैसे टूटकर एक माह के निचले स्तर 70.92 रुपए पर बंद हुआ था। विगत तीन कारोबारी सत्रों में रुपए में कुल 64 पैसे की गिरावट आ चुकी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपए में गिरावट आई। हालांकि, घरेलू शेयरों में भारी लिवाली और विदेशी निधियों के ताजा निवेश ने कुछ हद तक रुपए की गिरावट पर अंकुश लगा दिया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक मंगलवार को 464.77 अंक अथवा 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,318.33 अंक पर बंद हुआ।
ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता हुआ देखा गया। मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 159.60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 417.44 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.0298 और रुपए/यूरो के लिए संदर्भ दर 81.5048 तय की थी। वहीं रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए यह दर 91.6242 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 65.37 थी।