A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट, रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 68/$ पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट, रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 68/$ पर खुला

हफ्ते के आखिरी दिन रुपए में बड़ी कमजोरी देखने को मिल रही है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 68 के स्तर पर खुला है।

डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट, रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 68/$ पर खुला- India TV Paisa डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट, रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 68/$ पर खुला

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन रुपए में बड़ी कमजोरी देखने को मिल रही है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 68 के स्तर पर खुला है। डॉलर की खरीदारी बढ़ने से रुपया 5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। अब माना जा रहा है कि शार्ट टर्म में रुपए में कमजोरी गहरा सकती है और यह 69 प्रति डॉलर के स्तर तक लुढक सकता है।

निवेशकों ने 5 दिन में खोए 6.6 लाख करोड़, एक्सपर्ट्स ने कहा- अब और नहीं बड़ी गिरावट की आशंका

रुपया 68 के पार, क्यों है गिरावट

  • शुक्रवार को रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है।
  • एक डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 68 पर खुला था।
  • शेयर मार्केट में भारी गिरावट और डॉलर में लगातार मजबूती के कारण रुपए में लगातार गिरावट का रुख है।
  • इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट के बाद बैंकों और इंपोर्टर्स की तरफ से डॉलर की मांग बढ़ी है।
  • बाजार में विदेशी निवेश घटने से रुपए पर दबाव बन रहा है।
  • अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से डॉलर की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ गया है।

Good News: पेट्रोल पंप पर भी मिलेगा अब कैश, डेबिट कार्ड स्वाइप करके प्राप्त कर सकते हैं 2000 रुपए

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका बढ़ी

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने अपने बयान में कहा है कि दरों में जल्द बढ़ोतरी होनी चाहिए, लंबे समय तक दरें स्थिर रखना सही नहीं है। अभी लेबर मार्केट में और सुधार की गुंजाइश है। हालांकि कंज्यूमर खर्चों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन महंगाई अभी भी लक्ष्य से कम है। 2 फीसदी का महंगाई लक्ष्य हासिल करना मुमकिन है।

एक्सपर्ट की राय

  • आरबीएस के रिसर्च हेड संजय माथुर कहते है कि करेंसी मार्केट में स्टेबिलिटी आने के फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहे है।
  • फरवरी तक एशियाई करेंसी पर भारी दबाव रहेगा।
  • डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 69 के पार जा सकता है।

Latest Business News