A
Hindi News पैसा बिज़नेस बजट से पहले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे टूटा, शेयर बाजारों में तेजी

बजट से पहले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे टूटा, शेयर बाजारों में तेजी

अंतरिम बजट से पहले की सतर्कता तथा अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से रुपया शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में नौ पैसे कमजोर होकर 71.17 रुपए प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

union budget- India TV Paisa Image Source : UNION BUDGET union budget

मुंबई। अंतरिम बजट से पहले की सतर्कता तथा अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से रुपया शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में नौ पैसे कमजोर होकर 71.17 रुपए प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।  

 कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा अंतरिम बजट से पहले की अनिश्चितताओं तथा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से रुपए पर दबाव देखा गया। वित्तमंत्री पीयूष गोयल दिन में 11 बजे लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करने वाले हैं।

रुपया 71.08 पर खुला लेकिन कुछ ही देर में गिरकर 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। गुरुवार को रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 71.08 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

बजट पेश होने से पहले शेयर बाजारों में तेजी

स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को आम बजट के दिन कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार की तुलना में 119.01 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 36,375.70 पर चल रहा था। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी शुरू में 34.15 अंक यानी 0.32 प्रतिशत तेजी के साथ 10,865.10 अंक पर था। 

गुरुवार को सेंसेक्स 665.44 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 36,256.69 अंक और निफ्टी 179.15 अंक यानी 1.68 प्रतिशत सुधर कर 10,830.95 अंक पर बंद हुआ था। 

Latest Business News