मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी के साथ-साथ निर्यातकों की डॉलर मांग बढ़ने से स्थानीय मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे कमजोर होकर 70.49 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इसके अलावा विदेशी निधियों की पूंजी निकासी और अपनी प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपए की धारणा प्रभावित हुई। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया 70.38 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला, जो पहले 70.41 रुपए पर बंद हुआ था।
कारोबार के दौरान यह 70.34 से 70.59 रुपए के दायरे में घूमने के बाद अंत में पिछले दिन के मुकाबले आठ पैसे टूटकर 70.49 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 70.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक मानक माना जाने वाला ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.83 डॉलर प्रति बैरल हो गई। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 687.20 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 123.17 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने रुपए और डॉलर की संदर्भ दर 70.4737, रुपए और यूरो की संदर्भ दर 81.2083 तय की। इसी प्रकार रुपए और ब्रिटिश पौंड की संदर्भ दर 89.9155 और रुपए व 100 जापानी येन की संदर्भ दर 65.03 तय की गई।
Latest Business News