नई दिल्ली। कच्चे तेली की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपये की शुरुआती गिरावट काफी कम हो गयी और अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 74.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.48 के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 74.38 रुपये और निम्नतम स्तर 74.57 रुपये को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 74.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को यह 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘भारतीय रुपया शुरुआती नुकसान के बाद काफी सुधर गया। घरेलू शेयरों में सौदों की कमी को पूरा करने के लिए हुई लिवाली (शॉर्ट-कवरिंग) से रुपया लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। एशियाई मुद्राओं में मजबूती, कच्चे तेल की कम कीमत और स्थिर डॉलर इंडेक्स ने रुपये का समर्थन किया।’’
रुपये पर असर डालने वाले अन्य संकेतों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 198.44 अंक की तेजी के साथ 58,664.33 अंक पर बंद हुआ। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 96.41 रह गया। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.97 प्रतिशत घटकर 78.93 डॉलर प्रति बैरल रह गया। छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की घट बढ़ को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.41 रह गया। कच्चे तेल की घटती कीमतों से भी रुपये को समर्थन मिला।
Latest Business News