A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के सामने और कमजोर हुआ रुपया, 16 पैसे टूटकर 71.19 पर हुआ बंद

डॉलर के सामने और कमजोर हुआ रुपया, 16 पैसे टूटकर 71.19 पर हुआ बंद

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की धन निकासी, घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा अपने प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपए को लेकर धारणा प्रभावित हुई है।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। वैश्विक स्‍तर पर कच्‍चे तेल के मूल्‍य में निरंतर तेजी तथा निर्यातकों की बढ़ी हुई डॉलर मांग से शुक्रवार को रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 71.19 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब रुपए में गिरावट आई है। समीक्षाधीन सप्ताह में रुपए में 27 पैसे की गिरावट आई है। इससे पूर्व के सप्ताह में रुपया 81 पैसे टूटा था। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की धन निकासी, घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा अपने प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपए को लेकर धारणा प्रभावित हुई है। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया 71.12 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला तथा कारोबार के दौरान 71.24 रुपए तक और कमजोर हो गया। 

बाद में हानि कुछ कम हुई और अंत में रुपया अपने पिछले स्तर के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ 71.19 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 71.03 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

ब्रेंट क्रूड का भाव भी आज 1.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता देखा गया। गुरुवार को विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 842.13 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 727.46 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की।

फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.1418 और रुपए/यूरो के लिए संदर्भ दर 81.0656 तय की। रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए संदर्भ दर 92.2946 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 65.04 तय की।  

Latest Business News