A
Hindi News पैसा बिज़नेस लगातार तीसरे दिन जारी रहा रुपए में तेजी का सिलसिला, डॉलर के मुकाबले 33 पैसे मजबूत होकर 68.41 पर पहुंचा

लगातार तीसरे दिन जारी रहा रुपए में तेजी का सिलसिला, डॉलर के मुकाबले 33 पैसे मजबूत होकर 68.41 पर पहुंचा

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी निधियों की धननिकासी, कच्चेतेल के बढ़ते मूल्य और घरेलू शेयरों में बिकवाली बढ़ने से रुपए का लाभ सीमित हो गया।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बावजूद प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के समक्ष डॉलर के कमजोर होने के बीच बुधवार को रुपया 33 पैसे मजबूत हो 68.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 
रुपए में तेजी का यह लगातार तीसरा दिन था। इन तीन सत्रों रुपया डॉलर के मुकाबले 89 पैसे मजबूत हो चुका है।  

बुधवार को अतंर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 68.72 पर खुला और 68.37 रुपए तक मजबूत हुआ। कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे की तेजी के साथ 68.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी निधियों की धननिकासी, कच्चेतेल के बढ़ते मूल्य और घरेलू शेयरों में बिकवाली बढ़ने से रुपए का लाभ सीमित हो गया। चौथे दिन तेल की कीमतों में वृद्धि रही और ब्रेंट क्रूड पांच माह के उच्‍चतम स्‍तर के करीब पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.48 प्रतिशत बढ़कर 69.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।  

विदेशी संस्‍थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने रहे और बुधवार को उन्‍होंने पूंजी बाजार से 1040.48 करोड़ रुपए निकाले। 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स बुधवार को 179.53 अंक या 0.46 प्रतिशत कमजोर होगर 38,877.12 अंक पर, जबकि एनएसई निफ्टी 69.25 अंक या 0.59 प्रतिशत कमजोर होकर 11,643.95 अंक पर बंद हुआ।  

Latest Business News