A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिकी डॉलर को भारतीय रुपए ने दिया करारा जवाब, 21 पैसे मजबूत होकर 70.28 पर हुआ बंद

अमेरिकी डॉलर को भारतीय रुपए ने दिया करारा जवाब, 21 पैसे मजबूत होकर 70.28 पर हुआ बंद

कच्चा तेल भी 0.38 प्रतिशत कमजोर होकर 65.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

indian rupee- India TV Paisa Image Source : INDIAN RUPEE indian rupee

मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने के बावजूद कच्चे तेल की घटती कीमतों की वजह से बुधवार को रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 70.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयरों में भारी लिवाली तथा विदेशी निधियों के भारी निवेश के कारण भी रुपए की तेजी को बल मिला। रुपए में यह लगातार दूसरे दिन आई तेजी थी और इस दौरान रुपए में 64 पैसे की तेजी आई है। 

अतंर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 70.60 पर कमजोर खुला और दिन के कारोबार में 70.67 से 70.25 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में पूर्व बंद भाव की तुलना में 21 पैसे की मजबूती के साथ 70.28 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

कच्‍चा तेल भी 0.38 प्रतिशत कमजोर होकर 65.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को रुपया 43 पैसे मजबूत होकर 70.49 रुपए पर बंद हुआ था। बीएसई सूचकांक बुधवार को 193 अंक की तेजी के साथ 36,636.10 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 1130.78 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 878.45 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की।

फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने रुपए/डॉलर की संदर्भ दर 70.5798 और रुपए/यूरो की संदर्भ दर 79.7660 तय की। रुपए/ब्रिटिश पौंड की संदर्भ दर 92.7197 और रुपए/100 जापानी येन की संदर्भ दर 63.13 तय की गई।

Latest Business News