A
Hindi News पैसा बिज़नेस कच्चे तेल में गिरावट से रुपए में आया सुधार, शुरुआती कारोबार में 31 पैसे मजबूत होकर पहुंचा 73.14 पर

कच्चे तेल में गिरावट से रुपए में आया सुधार, शुरुआती कारोबार में 31 पैसे मजबूत होकर पहुंचा 73.14 पर

वैश्विक बाजार में कच्चा तेल के सात महीने के निचले स्तर पर आ जाने तथा विदेशी निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 31 पैसे मजबूत होकर 73.14 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। वैश्विक बाजार में कच्चा तेल के सात महीने के निचले स्तर पर आ जाने तथा विदेशी निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 31 पैसे मजबूत होकर 73.14 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 

कारोबारियों ने कहा कि बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपए को मजबूती मिली है।  उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से भी रुपए को समर्थन मिला। 

ब्रेंट क्रूड 3.48 प्रतिशत गिरकर सात महीने के निचले स्तर 72.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। गुरुवार को रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 73.45 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। यह पिछले तीन सप्ताह की रुपए की सबसे बड़ी एक दिन में आने वाली बढ़त रही। 

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 348.75 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 271.38 अंक यानी 0.81 प्रतिशत मजबूत होकर 34,703.35 अंक पर रहा। 

Latest Business News