मुंबई। कच्चे तेल का भाव छह महीने के उच्चतम स्तर से लुढ़कने के चलते शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 23 पैसे मजबूत होकर 70.02 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पड़ने से भी रुपए को तेजी मिली। इसके अलावा सतत विदेशी निवेश तथा घरेलू शेयर बाजारों में भारी लिवाली से भी रुपए को समर्थन मिला।
घरेलू मुद्रा ने 70.12 रुपए प्रति डॉलर पर कारोबार की शुरुआत की और कारोबार के दौरान एक समय 69.97 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में यह कुछ नरम हुआ और कारोबार की समाप्ति पर अंतत: 23 पैसे की तेजी के साथ 70.02 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इससे पहले गुरुवार को रुपया 39 पैसे गिरकर छह सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 70.25 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। साप्ताहिक आधार पर रुपए में 67 पैसे की गिरावट रही।
उल्लेखनीय है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक गुरुवार को 3,785 करोड़ रुपए के शुद्ध खरीदार रहे। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा दो प्रतिशत गिरकर 72.86 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
Latest Business News