A
Hindi News पैसा बिज़नेस शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले 71.82 पर कर रहा है कारोबार

शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले 71.82 पर कर रहा है कारोबार

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर रहकर 71.82 पर खुला।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर रहकर 71.82 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत से रुपया प्रभावित हुआ है। 

इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ पहली बार होने वाली केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल की बैठक से कारोबारियों के सावधानी भरे रुख से भी रुपया पर दबाव देखा गया। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे के सुधार के साथ 71.68 पर बंद हुआ था। 

इससे पहले गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा सभी प्रमुख मुद्दों पर सभी अंशधारकों को साथ बातचीन करने की बात कहने के बाद कारोबारी धारणा में सुधार देखा गया था। गुरुवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.70 प्रति डॉलर पर मजबूत रुख के साथ खुला था।  

बुधवार को रुपया 16 पैसे टूट कर प्रति डॉलर 72.01 रुपए पर बंद हुआ था। सुबह यह 42 पैसे की मजबूती की साथ 71.59 के स्‍तर पर खुला था।

Latest Business News