नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी के बीच मंगलवार को रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह, कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता और कमजोर डॉलर इंडेक्स की वजह से रुपया मजबूत हुआ। हालांकि, शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से रुपए का लाभ सीमित रहा।
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 70.98 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 70.85 से 71.04 प्रति डॉलर के दायरे में रहा। अंत में रुपया 70.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 71.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 366.79 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सकारात्मक खुलने के बाद तेजी को कायम नहीं रख पाया और अंत में 247.55 अंक गिरकर 40,239.88 अंक पर बंद हुआ।
फ्यूचर कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत गिरकर 63.92 डॉलर प्रति बैरल रहा। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.1620 और रुपए/यूरो के लिए 78.7189 तय की है। इसी प्रकार रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए संदर्भ दर 93.7455 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 65.54 रुपए तय की गई।
Latest Business News