A
Hindi News पैसा बिज़नेस 10 पैसे मजबूत होकर रुपया डॉलर के मुकाबले 68.86 पर पहुंचा, RBI की रुपया-डॉलर नीलामी का हुआ असर

10 पैसे मजबूत होकर रुपया डॉलर के मुकाबले 68.86 पर पहुंचा, RBI की रुपया-डॉलर नीलामी का हुआ असर

मंगलवार को हुए रुपया-डॉलर अदला-बदली नीलामी प्रक्रिया में रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित पांच अरब डॉलर की राशि के मुकाबले 16.31 अरब डॉलर के लिए बोलियां मिलीं।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की पहली बार हो रही डॉलर-रुपया अदला-बदली नीलामी प्रक्रिया को मिली मजबूत प्रतिक्रिया के बाद अन्तरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 10 पैसे सुधार के साथ 68.86 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में जोरदार लिवाली और विदेशी निधियों के सतत निवेश से भी रुपए की तेजी को मदद मिली है।  

मंगलवार को हुए रुपया-डॉलर अदला-बदली नीलामी प्रक्रिया में रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित पांच अरब डॉलर की राशि के मुकाबले 16.31 अरब डॉलर के लिए बोलियां मिलीं। 

अतंर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए की विनिमय दर 68.88 पर मजबूत खुली लेकिन कारोबार के दौरान यह 68.98 रुपए तक और नीचे चला गया। हालांकि, बाद में रुपए में कुछ सुधार आया और अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ 68.86 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

इस बीच वैश्विक कच्चे तेल की कीमत में तेजी रही, जिससे रुपए की तेजी पर कुछ अंकुश रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को करीब 425 अंक अथवा 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,233.41 अंक पर बंद हुआ। 

Latest Business News