नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में गिरावट की वजह से आज भारतीय करेंसी रुपए में लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपये 17 पैसे की मजबूती के साथ 69.65 के स्तर पर खुला और फिलहाल इसमे करीब 22 पैसे की बढ़त है, डॉलर का भाव अब घटकर 69.60 रुपए तक आ गया है। सोमवार को भी रुपए में 33 पैसे की बढ़त देखने को मिली थी।
डॉलर इंडेक्स 1 हफ्ते के निचले स्तर पर
डॉलर की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसमें कुछ नरमी देखी जा रही है। डॉलर इंडेक्स घटकर 95.50 तक आ गया है जो लगभग 1 हफ्ते में सबसे निचला स्तर है। डॉलर में आई इस नरमी की वजह से रुपये समेत कई अन्य अंतरराष्ट्रीय करेंसी में बढ़त देखी जा रही है।
पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी
डॉलर में नरमी और रुपए में बढ़त की वजह से पेट्रोल और डीजल के कुछ सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी है। फिलहाल पेट्रोल का भाव करीब ढाई महीने के ऊपरी स्तर तक आ गया है, मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 77.58 रुपए और डीजल का भाव 69.31 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 65-66 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
Latest Business News