A
Hindi News पैसा बिज़नेस मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़े और कच्‍चे तेल में सुधार से रुपया हुआ मजबूत, शुरुआती कारोबार में 29 पैसे नीचे आया

मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़े और कच्‍चे तेल में सुधार से रुपया हुआ मजबूत, शुरुआती कारोबार में 29 पैसे नीचे आया

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों से रुपया मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में 29 पैसे मजबूत होकर 72.60 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।

indian rupee- India TV Paisa Image Source : INDIAN RUPEE indian rupee

मुंबई। कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी तथा घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों से रुपया मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में 29 पैसे मजबूत होकर 72.60 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। इनके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार नई पूंजी का निवेश करने और अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पड़ने से भी रुपए को समर्थन मिला। 

रुपया मजबूत होकर 72.81 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और कुछ देर में 29 पैसे की मजबूती लेकर सोमवार के 72.89 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 72.60 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 

सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर एक साल के निचले स्तर 3.31 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर भी कम होकर चार महीने के निचले स्तर 4.5 प्रतिशत पर आ गई।  

इस बीच ब्रेंट क्रूड मंगलवार को एशियाई कारोबार में 0.84 प्रतिशत गिरकर एक बार फिर से 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आ गया। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 832.15 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 56.31 अंक गिरकर 34,756.68 अंक पर रहा।

Latest Business News