मुंबई। शेयर बाजार में सुधार और विदेशी पूंजी के अच्छे प्रवाह के बीच बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की ताजा बिकवाली के चलते अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 67.39 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
स्टॉक एक्सचेंज के प्र्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 265.63 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीद की थी। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में विनिमय दर 67.46 रुपए प्रति डॉलर पर खुली मंगलवार के बंद भाव के ही स्तर पर था। कल बाजार बंद था और परसों रपया-डालर विनिमय दर 67.45 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान विनिमय दर 67.51 से 67.34 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह छह पैसे अथवा 0.08 प्रतिशत की तेजी से 67.39 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 34.62 अंक अथवा 0.13 प्रतिशत सुधर कर 27,201.49 अंक पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 67.4972 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रुपए के लिए 74.8274 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रपये में मजबूती आई जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट रही।
यह भी पढ़ें- ब्रेक्जिट का असर हुआ कम, डॉलर के मुकाबले रुपया 67.95 पर स्थिर
यह भी पढ़ें- डॉलर के मुकाबले पाउंड 31 साल के निचले स्तर पर आया, ब्रिटेन के यूरो जोन से बाहर निकलने का असर
Latest Business News