A
Hindi News पैसा बिज़नेस रुपए में लौटी तेजी, डॉलर के मुकाबले 52 पैसे की उछाल के साथ 70.72 पर हुआ बंद

रुपए में लौटी तेजी, डॉलर के मुकाबले 52 पैसे की उछाल के साथ 70.72 पर हुआ बंद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र को कहा कि भारतीय वायु सेना के पकड़े गए पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को शांति की पहल के तहत शुक्रवार को छोड़ दिया जाएगा।

indian rupee- India TV Paisa Image Source : INDIAN RUPEE indian rupee

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति कम होने के बीच निवेशकों का उत्साह बढ़ने से रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 52 पैसे की तेजी के साथ 70.72 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी निधियों के भारी निवेश तथा कच्चे तेल की घटती कीमतों के कारण भी स्थानीय मुद्रा के उछाल को मदद मिली। 
एक चौंकाने वाली घोषणा के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र को कहा कि भारतीय वायु सेना के पकड़े गए पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को शांति की पहल के तहत शुक्रवार को छोड़ दिया जाएगा।  

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.22 रुपए प्रति डॉलर पर मामूली तेज खुला और दिन के कारोबार के दौरान दिन के उच्चतम स्तर 70.70 रुपए तक चढ़ गया और अंत में 52 पैसे का उछाल प्रदर्शित करता हुआ प्रति डॉलर 70.72 पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 17 पैसे की हानि के साथ 71.24 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

एचडीएफसी के पीसीजी और कैपिटल मार्केट स्‍ट्रेट्जी वीके शर्मा ने कहा कि इस माह में अब तक विदेशी निवेशक 2.31 अरब डॉलर के शेयरों की खरीदारी कर चुके हैं। डॉलर के मुकाबले पौंड अपने उच्‍चतम स्‍तर से नीचे आ गया है। गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 3210.60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

यूएस क्रूड ऑयल का आउटपुट बढ़ने और चीन के कमजोर विनिर्माण आंकड़ों की वजह से ब्रेंड क्रूड फ्यूचर्स भी आज 0.92 प्रतिशत घटकर 65.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने डॉलर के विरुद्ध रुपए की संदर्भ दर 71.1953 और यूरो के विरुद्ध 80.9790 तय की। ब्रिटिश पौंड के विरुद्ध संदर्भ दर 94.7021 और 100 जापानी येन के विरुद्ध 64.24 तय की गई।

Latest Business News