नई दिल्ली। बुधवार के सत्र में एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 66.80 के स्तर पर खुला है। जबकि, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ था।
मंगलवार को रुपए में रही मजबूती
- डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 12 पैसे मजबूत होकर 66.62 के स्तर पर बंद हुआ है।
- रुपया 10 अक्टूबर के बाद सबसे मजबूत बंद हुआ है।
- वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 4 पैसे की गिरावट के साथ 66.74 के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार से बंद हुए 500-1000 रुपए के नोट
- कालेधन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा और कड़ा फैसला लिया है।
- प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार रात 12 बजे से देश में 500 और 1000 रुपए के करेंसी नोट पूरी तरह बंद हो जाएंगे।
- इस फैसले के बाद देश में 500 और 2000 के नए नोट जारी होने तक केवल छोटे नोटों का ही चलन जारी रहेगा।
पीएम के संबोधन की मुख्य बातें
- प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार, जाली मुद्रा और आतंकवाद नासूर बन चुका है और अर्थव्यवस्था को जकड़ लिया है ।
- पिछले ढाई साल के दौरान 1.25 लाख करोड़ रुपए के काला धन का पता लगाया गया: मोदी।
- सीमा पार से हमारे दुश्मन जाली रकम के जरिए भारत में रैकेट चला रहे हैं : मोदी।
- प्रधानमंत्री ने कहा आज रात 12 बजे से 1000 रूपये और 500 रुपए की रकम वैध नहीं होगी।
- प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस नई व्यवस्था के तहत लोगों को अफरातफरी करने की जरूरत नहीं है।
- सभी 500 और 1000 रुपए के नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जमा कर बदले जा सकेंगे।
- जो लोग 30 दिसंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदलवा पाते हैं वे अपने पहचान पत्र के साथ 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।
Latest Business News