नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसा कमजोर होकर 66.74 पर खुला है। निर्यातकों और बैंकों की सतत डॉलर बिकवाली के कारण सोमवार को रुपया 11 पैसे बढ़कर साढ़े तीन माह के उच्च स्तर 66.71 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि पिछले चार कारोबारी सत्रों में रुपया 34 पैसे यानी 0.51 फीसदी मजबूत हुआ है।
यह भी पढ़े: Good Opportunity: बड़े निवेशक कर रहे है इन 10 शेयरों में जमकर खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठा सकते हैं फायदा
रुपया 3 महीने के उच्चतम स्तर पर
- सोमवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 66.75 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 66.6450 रुपए प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को पहुंच गया और अंत में 11 पैसे (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 66.71 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि यह 10 नवंबर 2016 के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।
क्यों आई रुपए में मजबूती
- बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने के साथ सटोरियों की कटान से रुपए की तेजी को समर्थन मिला।
क्या हैं संदर्भ दर
- इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 66.7249 रुपए प्रति डॉलर
- यूरो-रुपए के लिये 70.5149 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी।
- अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड के मुकाबले रुपए में काफी तेजी आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट रही।
Latest Business News