नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसा कमजोर होकर 66.94 पर खुला है। हालांकि बीते सत्र में भारतीय रुपया मजबूती के साथ बंद हुआ था।
क्यों है रुपए पर दबाव
- मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेनेट येलेन ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था तेजी से सुधर रही है। लिहाजा मार्च में ब्याज दरें बढ़ने की प्रबल संभावना है। इसीलिए अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट से रुपए पर दबाव है।
बुधवार को रुपया 3 पैसे मजबूत हुआ
- बीते कारोबारी सत्र यानी बुधवार को रुपए में मामूली बढ़त दर्ज की गई।
- एक डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 66.90 के स्तर पर बंद हुआ।
- हालांकि, रुपए की शुरुआत भी सपाट हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 66.92 पर खुला था।
- वहीं, मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 66.93 के स्तर पर बंद हुआ था।
रुपए का दायरा
- केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 66.88 से 67.08 के दायरे में रह सकता है।
क्या है संदर्भ दर
- रिजर्व बैंक ने मंगलवार के कारोबार के लिए डॉलर-रुपया संदर्भ दर 66.9439 रुपए प्रति डालर और यूरो-रुए के लिये 71.0877 रुपए प्रति यूरो तय की थी।
Latest Business News