A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 17 पैसा कमजोर होकर 64.69 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 17 पैसा कमजोर होकर 64.69 पर खुला

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 17 पैसा कमजोर होकर 64.69 पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 17 पैसा कमजोर होकर 64.69 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 17 पैसा कमजोर होकर 64.69 पर खुला

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 17 पैसा कमजोर होकर 64.69 पर खुला है।जबकि, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे की मजबूती के साथ 64.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार 15 पैसे मजबूती के साथ 64.87 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े: Money Making Idea: ये हैं 50 रुपए से सस्ते 5 शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

20 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा रुपया

  • एक्सपोर्ट्स की भारी डॉलर बिकवाली के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए गुरुवार को अमेरिका मुद्रा की तुलना में 35 पैसे के और उछाल के साथ लगभग 20 महीने की नई उंचाई 64.52 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि रुपया गुरुवार को 11 अगस्त 2015 के बाद सबसे उंचे स्तर पर बंद हुआ जब यह 64.19 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े: बढ़ते विदेशी निवेश के चलते निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इस तेजी में ये शेयर कराएंगे कमाई

अब आगे क्या

कोटक महिंद्रा बैंक की सीनियर इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज का कहना है कि

RBI की पॉलिसी का रुपए पर सकारात्मक असर होगा। आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया 64-65 के बीच कारोबार करता नजर आएगा।

  • आपको बता दें कि रुपया इस साल में अब तक 5.25 फीसदी मजबूत हो चुका है।

यह भी पढ़े: 10th Anniversory: IPL है 27,000 करोड़ रुपए का खेल, जानिए टीम कैसे करती हैं कमाई

Latest Business News