नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में रुपए की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 1 पैसे की मामूली मजबूती के साथ 67.86 पर खुला है। जबकि, सोमवार को रुपए में 10 पैसे की कमजोरी देखने को मिली थी।
डॉलर इंडेक्स 14 साल की ऊंचाई पर
- अमेरिकी डॉलर में फिर से तेजी देखने को मिल रही है।
- अमेरिकी डॉलर 103 के स्तर पर पहुंच गया है। जो कि 14 साल में सबसे ऊंचा स्तर है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने कॉर्पोरेट टैक्स को घटाने और इंफ्रा सेक्टर में खर्च बढ़ाने की अपनी नीतियों पर तेजी से आगे बढ़ने के संकेत दिए हैं।
- इसीलिए माना जा रहा है कि विदेशी निवेशकों का घरेलू मार्केट से आउटफ्लो काफी तेज हो सकता है। इसका भी रुपए पर निगेटिव असर पड़ना तय है।
सोमवार को रुपए में रही कमजोरी
- सोमवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी देखने को मिली है।
- डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 67.86 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत सपाट हुई थी।
- डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 2 पैसे की मामूली गिरावट के साथ 67.78 के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 67.76 पर बंद हुआ था।
Latest Business News