मुंबई। निर्यातकों और निगमित कंपनियों की डॉलर बिकवाली से रुपए में आज फिर से तेजी लौटी और यह 20 पैसे की मजबूती के साथ 69.91 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया शुरू में दबाव में था। कारोबार के दौरान रुपया 70.24 तक नीचे चला गया पर दोपहर में इसमें तेजी लौटी।
भारत का व्यापार घाटा करीब पांच वर्ष के उच्च स्तर 18 अरब डॉलर को छू गया है, जिससे देश में चालू खाते का घाटा बढ़ने को लेकर चिंता है। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आयातकों और बैंकों की डॉलर की मांग के जोर के कारण रुपया 70.20 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और अधिकांश एशियाई मुद्राओं पर दबाव के बीच यह 70.24 तक गिर गया था।
दोपहर के कारोबार में रुपए में तेजी लौटी और यह 69.89 तक मजबूत होने के बाद अंत में 20 पैसे अथवा 0.29 प्रतिशत की तेजी दर्शाता हुआ 69.91 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में लाभ दर्ज किया गया।
Latest Business News