नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 29 पैसे मजबूत होकर 73.32 पर पहुंच गया। विश्व की अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपए में मजबूती दर्ज की गई है।
कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा विदेशी कोष के पूंजी प्रवाह से घरेलू मुद्रा को बल मिला है। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 73.62 रुपए पर खुला लेकिन बाद में इसमें तेजी आई तथा एक समय 31 पैसे की तेजी आई। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 29 पैसे मजबूत होकर 73.32 पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 73.61 पर बंद हुआ था। दशहरा के मौके पर गुरुवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 464 अंक या 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,315.63 अंक पर बंद हुआ।
Latest Business News