मुंबई। आयातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की खरीद बढ़ाने और विदेशी निवेशकों के लगातार बाहर निकलने के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 73.44 पर खुला।
कारोबारियों का कहना है कि कुछ विदेशी मुद्राओं के खिलाफ अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर धारणा का फर्क भी रुपए के मूल्य पर पड़ा है।
गुरुवार को भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के साथ ही घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के कारण डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा 11 पैसे कमजोर होकर 73.27 पर बंद हुई थी।
शुद्ध आधार पर विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 1495.71 करोड़ रुपए के शेयरों को बेचा, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 339.60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 157.17 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 33,532.92 अंक पर कारोबार कर रहा है।
Latest Business News