मुंबई। नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले के बाद शुक्रवार को रुपया दिन में डॉलर के मुकाबले पहली बार 74 के नीचे जाने के बाद अंत में 18 पैसे की गिरावट के साथ 73.76 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह बाजार बंद होने के समय का अब तक किसी दिन का न्यूनतम स्तर है।
विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी की सतत निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण दिन के कारोबार के दौरान रुपया गिर कर पहली बार 74 के नीचे 74.23 प्रति डॉलर तक चला गया था।
अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.56 रुपए पर मजबूत खुला और बाद में 73.12 रुपए तक मजबूत हो गया लेकिन रिजर्व बैंक की नीतिगत घोषणा के बाद यह अपने तेजी के रुख को कायम नहीं रख पाया और 74.23 रुपए के निम्न स्तर को छू गया। अंत में रुपया 18 पैसे अथवा 0.24 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता हुआ 73.76 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,370.14 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। इस बीच एफबीआईएल ने अमेरिकी मुद्रा के लिए संदर्भ दर 73.5809 रुपए प्रति डॉलर और यूरो के लिए 84.6975 रुपए प्रति यूरो और ब्रिटिश पौंड के लिए 95.8877 रुपए प्रति पौंड निर्धारित की थी।
Latest Business News