A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे चढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे चढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर पर बंद

डॉलर बिकवाली से रुपए में तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही और रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे चढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर पर बंद- India TV Paisa डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे चढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में भारी तेजी तथा बैंकों और निर्यातकों की निरंतर भारी डॉलर बिकवाली से रुपए में तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने भारी तेजी का कारण चौतरफा लिवाली को दिया। इस तेजी के अलावा मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सूचकांक करीब 500 अंकों की तेजी के साथ 11 माह के उच्च स्तर 27,627 अंक और निफ्टी 8,400 अंक के स्तर पर बंद हुआ। उन्होंने कहा कि हालांकि विदेशी बाजारों में मजबूत डॉलर ने रुपए की तेजी पर अंकुश लगा दिया।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 67.12 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला जो गत शुक्रवार को 67.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान 67.06 से 67.22 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह 24 पैसे अथवा 0.36 फीसदी की तेजी दर्शाता तीन सप्ताह के उच्च स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विगत तीन कारोबारी सत्रों में रपये में 32 पैसे अथवा 0.47 प्रतिशत उछला है।

इससे पूर्व 17 जून 2016 को रुपया 67.08 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 67.1426 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रुपए के लिए 74.1053 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में तेजी रही।

यह भी पढ़ें- ब्रेक्जिट का असर हुआ कम, डॉलर के मुकाबले रुपया 67.95 पर स्थिर

यह भी पढ़ें- Share Market: सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 27,627 अंक पर हुआ बंद, निफ्टी 8450 के पार

Latest Business News