डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसा नरम, 74.82 के स्तर पर हुआ बंद
दिन के कारोबार के दौरान 17 पैसे तक लुढ़का रुपया
नई दिल्ली। बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है। मंगलवार को ही रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ था। कोरोना संकट को लेकर घरेलू अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की वजह से आज शेयर बाजार में बढ़त के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला है। विदेशी विनिमय बाजार में उतार चढ़ाव के बीच रुपये की विनिमय दर बुधवार को छह पैसे गिर कर प्रति डॉलर 74.82 पर बंद हुई। कारोबार के शुरुआत में रुपये में मजबूती देखने को मिली थी । अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.71 पर मजबूत खुला था। वहीं कारोबार के दौरान रुपया एक समय 74.67 के स्तर तक मजबूत हो गया था पर यह तेजी बनी नहीं रह सकी। दबाव के बीच स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर एक समय 74.93 तक फिसल गई । जो कि पिछले बंद स्तर से 17 पैसे कमजोर थी। हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली और अंत में रुपया प्रति डॉलर 6 पैसे कमजोर होकर 74.82 पर बंद हुआ। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.76 पर बंद हुआ था।
आज के बंद भाव के आधार पर रुपया 2020 की शुरुआत के मुकाबले करीब 5 फीसदी की गिरावट दर्ज कर चुका है। हालांकि अप्रैल के अपने रिकॉर्ड निचले स्तरों से रुपया फिलहाल 2.7 फीसदी ऊपर है। वहीं दूसरी तरफ दुनिया की 6 बड़ी करंसी के मुकाबले डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाला सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिर कर 92.23 पर आ गया। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शेयरों में 1,134.57 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा बाजार में 0.92 प्रतिशत फिसल कर प्रति बैरल 45.04 डालर पर आ गया था।