नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख के बावजूद बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की हानि के साथ 75.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख, विदेशी निधियों का प्रवाह, व्यावयायिक गतिविधियों के फिर से शुरु होने और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने स्थानीय मुद्रा को समर्थन प्रदान किया लेकिन कारोबारी अभी भी चीन अमेरिका तनाव को लेकर आशंकित है। उनके मुताबिक अभी भी अमेरिका -चीन व्यापार युद्ध सहित कई सारे जोखिम मौजूद हैं जिससे पहले चरण का समझौता प्रभावित हो सकता है। इसी वजह से रुपये में गिरावट देखने को मिली।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.04 पर मजबूत खुला लेकिन बाद में शुरुआती बढ़त खत्म हो गई और कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की हानि के साथ 75.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। मंगलवार को यह 75.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपये ने 75.04 के उच्च स्तर और 75.52 के निम्न स्तर को छुआ।
Latest Business News