A
Hindi News पैसा बिज़नेस कच्‍चे तेल का दाम घटने के बावजूद डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया, 29 पैसे की गिरावट के साथ 70.35 पर हुआ बंद

कच्‍चे तेल का दाम घटने के बावजूद डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया, 29 पैसे की गिरावट के साथ 70.35 पर हुआ बंद

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बाद भी अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से गुरुवार को अंतर बैंकिंग विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 29 पैसे गिरकर 70.35 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बाद भी अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से गुरुवार को अंतर बैंकिंग विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 29 पैसे गिरकर 70.35 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। 

ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व के बीच तनाव कम होने की खबरों के बाद डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मजबूत हुआ। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के आगे बढ़ने तथा अमेरिका में उपभोक्ता खर्च के मजबूत आंकड़ों से भी डॉलर को बल मिला। 

अंतर बैंकिंग विदेशी विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया पिछले दिवस के 70.06 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले नीचे रहकर 70.27 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 70.39 रुपए प्रति डॉलर और 70.18 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में रहा। अंत में यह 70.35 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

ब्रेंट क्रूड का वायदा 3.78 प्रतिशत गिरकर 53.20 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शुद्ध आधार पर विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बुधवार को 80.28 करोड़ रुपए के शेयर खरीद, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 137.63 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 70.3270, रुपए/यूरो के लिए 80.0223, रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 88.9829 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 63.25 तय की है।

Latest Business News