A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 74.35 रुपए पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 74.35 रुपए पर बंद

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.23 पर लगभग अपरिवर्तित खुला, लेकिन बाद में यह लुढ़कता हुआ 74.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 74.35 रुपए पर बंद- India TV Paisa Image Source : FILE डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 74.35 रुपए पर बंद

मुंबई: विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती से अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 74.35 (अस्थायी) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.23 पर लगभग अपरिवर्तित खुला, लेकिन बाद में यह लुढ़कता हुआ 74.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय रुपया 74.21 के दिन के उच्च स्तर और 74.36 के निम्नतम स्तर तक गया। पारसी नववर्ष के कारण सोमवार को बाजार बंद था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 92.68 हो गया। वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.37 प्रतिशत घटकर 69.25 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Latest Business News