A
Hindi News पैसा बिज़नेस दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ रुपया, एक डॉलर की कीमत 66.66 रुपए

दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ रुपया, एक डॉलर की कीमत 66.66 रुपए

रुपए में आज 36 पैसे की भारी तेजी दर्ज की गई। इसके कारण डॉलर के मुकाबले रुपया दो सप्ताह के उच्च स्तर 66.66 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ रुपया, एक डॉलर की कीमत 66.66 रुपए- India TV Paisa दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ रुपया, एक डॉलर की कीमत 66.66 रुपए

मुंबई। विदेशी पूंजी की निकासी को लेकर चिंता कम होने से रुपए में आज 36 पैसे की भारी तेजी दर्ज की गई। इसके कारण डॉलर के मुकाबले रुपया दो सप्ताह के उच्च स्तर 66.66 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए में पिछले चार महीने में यह एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी है।

डॉलर के मुकाबले इसलिए मजबूत हुआ रुपया

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने से आई तेजी।
  • फेड के फैसले के बाद बाजार धारणा बेहतर होने से निवेशक और मुद्रा कारोबारी उत्साहित हुए।
  • सीएडी में भी भारी कमी आई जिससे कारोबारी धारणा को बल मिला।
  • रुपया आज 36 पैसे अथवा 0.54 प्रतिशत की भारी तेजी के साथ 66.66 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद।
  • डॉलर के मुकाबले रुपए में 25 मई के बाद एक दिन की सर्वाधिक तेजी।
  • अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 66.86 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला।
  • कारोबार के दौरान 66.65 रुपए प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया।

जून तिमाही में देश के चालू खाते का घाटा (सीएडी) काफी घट गया। यह मात्र 30 करोड़ डॉलर रह गया जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 0.1 प्रतिशत है। आयात में भारी कमी के कारण व्यापार घाटा कम होने से सीएडी में कमी आई है। चालू खाते का घाटा कम होने से रपये में स्थिरता आई है।

शेयर बाजार से भी मिला सहारा

  • बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 265.71 अंक की तेजी दर्शाता 28,773.13 अंक पर बंद हुआ।
  • निफ्टी 90 अंक की तेजी के साथ 8,867.45 अंक पर बंद हुआ।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिए डॉलर-रुपया संदर्भ दर 66.8451 रुपए प्रति डॉलर तय।
  • सेंट्रल बैंक ने यूरो-रुपए के लिए 75.0203 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी।
  • अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट आई।

Latest Business News