A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत

शुरुआती गिरावट से उबरते हुए रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मामूली बढ़त के साथ 67.17 पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकवरी, तीन पैसे मजबूत होकर 67.17 पर हुआ बंद- India TV Paisa डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकवरी, तीन पैसे मजबूत होकर 67.17 पर हुआ बंद

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती गिरावट से उबरते हुए तीन पैसे की मामूली बढ़त के साथ 67.17 पर बंद हुआ। बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपए में मजबूती आई। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 67.20 पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हल्का कमजोर होकर 67.22 पर खुला और डॉलर की लगातार मांग से एक समय 67.27 के न्यूनतम स्तर तक चला गया। बाद में बैंकों और निर्यातकों की डॉलर आपूर्ति से इसमें सुधार हुआ और अंत में यह थोडा मजबूत होकर तीन पैसे या 0.04 फीसदी मजबूत होकर 67.17 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें-  राजन बोले- रुपए की मौजूदा स्थिति ठीकठाक, चीन की बराबरी के लिए तय करना होगा लंबा सफर

रिजर्व बैंक ने कारोबार के लिए डॉलर-रुपए की संदर्भ दर 67.2035 और यूरो-रुपए के लिए 74.1523 की संदर्भ दर तय की। विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मामले में ब्रिटेन के पौंड स्टर्लिंग के समक्ष रुपया और लुढ़ककर 88.51 रुपए पर पहुंच गया जबकि कल यह 88.42 रुपए प्रति पौंड पर बंद हुआ था। जापानी येन के समक्ष रुपया एक दिन पहले के 63.07 से गिरकर 63.22 रुपए प्रति 100 येन का भाव रहा।

बाजार में आज करीब एक महीने में सबसे बड़ी गिरावट आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 205 अंक की गिरावट के साथ 27,710.52 अंक पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के फंसे कर्ज में वृद्धि को लेकर चिंता बढ़ने के बीच यह गिरावट आयी। वहीं वैश्विक स्तर पर रूख कुल मिलाकर स्थिर रहा।
बहु-प्रतीक्षित जीएसटी विधेयक के संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पारित होने को लेकर भी निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया।

यह भी पढ़ें-  रुपए में तीन दिनों की तेजी थमी, डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिरकर 67.18 रुपए पर बंद

Latest Business News