मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए में तीसरे दिन भी तेजी दर्ज की गई। विदेशी पूंजी के मजबूत प्रवाह के बीच निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के कारण रुपया आज 28 पैसे उछलकर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 66.97 के स्तर पर बंद हुआ।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पिछले सप्ताहांत के 67.25 रुपए के बंद भाव के मुकाबले 66.95 रुपए प्रति डॉलर पर काफी मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 66.85 रुपए प्रति डॉलर तक और मजबूत हुआ। अंत में यह 28 पैसे अथवा 0.42 फीसदी की तेजी दर्शाता तीन माह के उच्च स्तर 66.97 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पूर्व 18 मई 2016 को यह 66.97 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
विगत तीन कारोबारी सत्रों में रुपया 48 पैसे अथवा 0.72 फीसदी मजबूत हुआ है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने कारोबार के लिए डॉलर-रुपया संदर्भ दर 66.9614 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपये के लिए 75.9409 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड के मुकाबले रुपए में तेजी आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट रही।
यह भी पढ़ें- आईएफसी जारी करेगा विदेशी रुपया बॉन्ड, कंपनियों को मिलेगा फाइनेंसिंग का नया स्त्रोत
यह भी पढ़ें- Drowning Dragon: चीनी करेंसी युआन से मजबूत भारतीय रुपया, एशियाई बाजारों में चौथा स्थान किया हासिल
Latest Business News