नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट आने के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 72.79 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया की मजबूती के साथ शुरुआत देखने को मिली। कारोबार के दौरान शुरआती बढ़त में कमी देखने को मिली और रुपया अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 72.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। तेजी के पिछले तीन सत्रों के दौरान रुपया प्रति डॉलर 46 पैसे मजबूत हुआ है। साप्ताहिक आधार पर रुपये में 23 पैसे यानी 0.31 प्रतिशत की मजबूती आई है।
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को दर्शाने वाला डालर सूचकांक भी 0.57 प्रतिशत मजबूत होकर 91.94 अंक हो गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 487.43 अंक नीचे 50,792.08 अंक पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल चल रहे हैं। उन्होंने बुधवार को 15.69 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। वैश्विक मानक माने जाने वाले क्रेंट क्रूड की कीमत 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
9 मार्च को डॉलर के मुकाबले रुपये में 32 पैसे का तेज उछाल देखने को मिला था। वहीं 10 मार्च को रुपया 2 पैसे मजबूत हुआ। 11 मार्च को महाशिवरात्री के अवसर पर बाजार बंद रहा था। इससे पहले 5 और 8 मार्च को रुपये मे गिरावट देखने को मिली थी। रुपया इन दो दिनों में 42 पैसे टूट गया था। मार्च के दौरान ही रुपया 73.47 के स्तर से मजबूत होकर 72.79 के स्तर पर पहुंच गया। 26 फरवरी को रुपये में 104 पैसे की तेज गिरावट दर्ज हुई थी। वहीं 3 मार्च को रुपया 65 पैसे मजबूत हो गया।
Latest Business News