A
Hindi News पैसा बिज़नेस पाकिस्तानी वस्तुओं पर 200% सीमा शुल्क लगेगा, राज्‍य सभा में पास हुआ प्रस्ताव

पाकिस्तानी वस्तुओं पर 200% सीमा शुल्क लगेगा, राज्‍य सभा में पास हुआ प्रस्ताव

प्रस्ताव में मसूर पर बीसीडी 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की गई थी। बोरिक एसिड पर सीमा शुल्क 17.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 27.5 प्रतिशत हो जाएगा।

RS passes resolution slapping 200% duty on Pakistani goods- India TV Paisa Image Source : RS PASSES RESOLUTION SLAP RS passes resolution slapping 200% duty on Pakistani goods

नई दिल्ली। पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रस्ताव सोमवार को राज्यसभा में पारित हो गया। उच्च सदन ने मसूर, बोरिक एसिड और डायग्नॉस्टिक व लेबोरेटरी रीजेंट्स पर भी बेसिक सीमा शुल्क (बीसीडी) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

प्रस्ताव में मसूर पर बीसीडी 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की गई थी। बोरिक एसिड पर सीमा शुल्क 17.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 27.5 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं, डॉयग्नॉस्टिक मदों में शुल्क 20 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगा।

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से दोनों वैधानिक प्रस्ताव पेश किए, जिन्हें ध्वनिमत से स्वीकार किया गया। पहले प्रस्ताव में सीमा शुल्क अधिनियम 1975 की पहली अनुसूची के अध्याय 98 के तहत 9806 00 00 नए शुल्क मद शामिल करने के लिए फरवरी 2019 में जारी अधिसूचना को मंजूरी प्रदान करने की मांग की गई, जिसके तहत पाकिस्तान से आयातित सभी वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 200 प्रतिशत करने का जिक्र है।

Latest Business News