Go Cashless: डिजिटल भुगतान अपनाने पर मिला पुरस्कार, सरकार ने 14 लाख लोगों को दिए 226 करोड़ रुपए नीति आयोग ने बताया कि अब तक देशभर में 14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं और 77,000 मर्चेंट्स को 226 करोड़ रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जा चुके हैं। Follow us on Go Cashless: डिजिटल भुगतान अपनाने पर मिला पुरस्कार, सरकार ने 14 लाख लोगों को दिए 226 करोड़ रुपए Abhishek Shrivastava Mar 31, 2017, 14:34:40 IST HIGHLIGHTS नोटबंदी के बाद यूपीआई के जरिये लेनदेन में 584 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यूपीआई स्मार्टफोन के जरिये दो एकाउंट्स के बीच मनी ट्रांसफर की सुविधा देता है। 90 दिन में 14 लाख उपभोक्ताओं और 70,000 मर्चेंट्स को 226 करोड़ रुपए के पुरस्कार दिए गए। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications