A
Hindi News पैसा बिज़नेस 50 रुपए के बाद 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की तैयारी में RBI, 2 हफ्ते बाद हो सकती है लॉन्चिंग

50 रुपए के बाद 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की तैयारी में RBI, 2 हफ्ते बाद हो सकती है लॉन्चिंग

कालेधन पर लगाम लगाने के लिए RBI छोटी करेंसी का सर्कुलेशन ज्यादा करना चाहता है और इसी को देखते हुए 50 के बाद 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की तैयारी हो रही है

50 रुपए के बाद 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की तैयारी में RBI, 2 हफ्ते बाद हो सकती है लॉन्चिंग- India TV Paisa 50 रुपए के बाद 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की तैयारी में RBI, 2 हफ्ते बाद हो सकती है लॉन्चिंग

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते 50 रुपए के नए नोट के बारे में जानकारी दी है और अब 200 रुपए के नोट को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। एनबीटी की खबर के मुताबिक 2 हफ्ते बाद RBI की तरफ से 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की घोषणा हो सकती है। सितंबर के पहले हफ्ते में इसकी घोषणा की जा सकती है। जानकारों के मुताबिक कालेधन पर लगाम लगाने के लिए RBI अर्थव्यवस्था में छोटी करेंसी का सर्कुलेशन ज्यादा से ज्यादा करना चाहता है और इसी को देखते हुए 50 रुपए के बाद अब 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। खबर के  मुताबिक 200 रुपये के 50 करोड़ नोट मार्केट में लाए जाएंगे।

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्रुप चीफ इकनॉमिस्ट सौम्य कांति घोष के मुताबिक बड़ी संख्या में नए नोट आने से आम आदमी को थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा। नोटबंदी के बाद जब 2000 का नया नोट आया था तो इसको लेकर कई मामले भी सामने आए थे। किसी जगह ATM मशीनों से नकली 2000 के नोट निकले थे तो कई जगहों पर एक तरफ बिना छपे नोट ही आए थे।

घोष ने बताया कि 200 रुपए के नोट के दो फायदे होंगे एक तो कैश लेनदेन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी। सरकार ने नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे। SBI के शोध के मुताबिक नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है।

Latest Business News