नई दिल्ली। आपके हाथ मे जल्दी ही 20 रुपए का सिक्का आने वाला है, सरकार ने घोषणा की है कि जल्द 20 रुपए के सिक्के जारी किए जाएंगे। वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
20 रुपए के सिक्के का आकार 27 मिलीमीटर होगा और सिक्के के किनारे पर कोई निशान नहीं होगा, सिक्के के बाहरी भाग 65 प्रतिशत तांबे, 15 प्रतिशत जिंक और 20 प्रतिशत निकिल से बना होगा जबकि अंदर के भाग में 75 प्रतिशत तांबा, 20 प्रतिशत जिंक और 5 प्रतिशत निकिल होगा।
करीब 10 साल पहले यानि मार्च 2009 में भारती रिजर्व बैंक ने 10 रुपए का सिक्का जारी किया था और अब 10 साल के बाद सरकार फिर से नया सिक्का मार्केट में उतारने जा रही है
Latest Business News