नई दिल्ली। अपनी दमदार मोटरसाइकिलों के लिए लोकप्रिय रॉयल एन्फील्ड ने अपनी दो मोटरसाइकिलों को इंटरनेशनल मार्केट में उतार दी हैं। कंपनी ने आज इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लॉन्च किया है। कंपनी ने यूएस मार्केट में इनकी कीमतों की घोषणा की है। अमेरिकी बाजार में इंटरसेप्टर 650 बाइक की कीमत 5799 डॉलर रखी गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 4.21 लाख रुपए होगी। वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 5999 डॉलर है, भारतीय मुद्रा में यह कीमत 4.36 लाख होगी।
अमेरिकी बाजार में दोनों रॉयल एनफील्ड बाइक का कस्टम और क्रोम वेरियंट लॉन्च किया गया है। कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान बताया है कि भारतीय बाजार में ये दोनों नई बाइक्स इस साल के अंत तक उपलब्ध होंगी। रॉयल एनफील्ड अमेरिका में इन दोनों नई बाइक्स पर रोड साइड असिस्टेंट (आरएसए) के साथ तीन साल, अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी भी दे रहा है।
डिजाइन की बात करें तो इंटरसेप्टर 650 को लॉन्ग राइड के हिसाब से तैयार किया गया है। यह चलाने में काफी आरामदायक है। वहीं, कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 का वजन 198 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 का वजन 202 किलोग्राम की है। दोनों बाइक्स में 648cc, ऑइलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47 बीएचपी की पावर और 52न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है।
Latest Business News